संवाददाता।
कानपुर। नगर में सोमवार को मतदान के बाद शाम करीब छह बजे इंडी गठबंधन और भाजपा समर्थक के बीच मारपीट हुई । इसमें भाजपा के 3 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए । बर्रा पुलिस ने 4 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को 3 आरोपियों को जेल भेज दिया गया, अन्य की तलाश की जा रही है। बर्रा के छेदी सिंहपुरवा स्थित आरएस पब्लिक स्कूल के बाहर गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा के समर्थक गुड्डू यादव, बबलू यादव, अमन यादव व अमित अपना स्टॉल लगा कर बैठे थे। वहीं भाजपा के स्टॉल में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पासवान खड़े थे। आरोप है कि सुबह के समय गुड्डू यादव ने बूथ पर आकर संजय पासवान से कहा कि तुम्हारे भाजपा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी बाहर के हैं। इन्हें जानता कौन है? इस बात पर दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी। काफी बहस होने के बाद मामला कुछ शांत हो गया। शाम को कांग्रेस के समर्थक मोदी और योगी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। इसको लेकर जब संजय पासवान ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर हमला बोल दिया। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पथराव में संजय उनका बेटा मयंक पासवान समेत 3 लोग घायल हो गए। इससे आक्रोशित भाजपा नेता बर्रा थाने पहुंच गए। उन लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले में आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराने का प्रयास किया, रात करीब 9 बजे तक कार्यकर्ता थाने के बाहर जमे रहे। बर्रा थाने में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा समेत अन्य अफसरों के काफी समझाने पर मामला शांत हुआ था। संजय पासवान ने गुड्डू यादव, बबलू यादव, अमन यादव व अमित के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सोमवार को गुड्डू, अमन व अमित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।