संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक युवती ने सिपाही और उसके भाई की छेड़खानी से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती के उल्टी करने पर परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे, जहां युवती का हालत नाजुक है। घटना के बाद सिपाही और उसके भाई घर से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक युवती और सिपाही के बीच मकान को लेकर विवाद चला आ रहा है। युवती की बड़ी बहन का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला युवक अंकित खुद को पुलिस में बताता है और जालौन में सीओ का पेशकार है। उसके दो भाई अमन और काकू, छोटी बहन से पिछले चार माह से छेड़छाड़ कर रहे थे। घर से निकलते या कहीं आते जाते समय अभद्र टिप्पड़ी करते थे। इस बात की शिकायत करने के लिए बुधवार को जब सिपाही के घर उनके पिता उदयभान के पास गई तो तीनों भाइयों और पिता ने मिलकर हम दोनों बहनों को जमकर पीटा। इसके बाद सिपाही ने कहा कि मैं जालौन सीओ का पेशकार हूं, मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। पीड़ित युवती के पिता मजदूरी करते है, मां की तीन वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपनी ससुराल में रहती है। आरोप है कि घर में अकेली लड़की को पाकर यह लोग आए दिन उसके साथ बदमीजी करते थे। पुलिस में शिकायत करने पर बलात्कार करने की धमकी देते थे। पीड़िता की बहन ने बताया कि जब बाबूपुरवा पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा धमकाया और छोटी बहन से थाने में तैनात दरोगा ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। कमिश्नर के कहने पर दोबारा बाबूपुरवा थाने आए फिर भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई न होने से नाराज बहन ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। बाबूपुरवा एसीपी अमरनाथ सिंह ने बताया कि सिपाही, युवती से काफी समय से मकान खाली करने को कह रहा है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि युवती की तहरीर पर बाबूपुरवा में सिपाही और उसके दोनों भाइयों के खिलाफ छेड़छाड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।