संवाददाता।
कानपुर। नगर मे टेनरी उद्योग के लिए सीपीसीबी की ओर अधिकृत थर्ड पार्टी एचबीटीयू के निरीक्षण में कई टेनरियों में पीईटीपी बंद मिले। हाल ही में सीसामऊ नाला भी सीधे गंगा में गिरता हुआ मिला। इससे बिना प्राथमिक शोधन के ही टेनरी संचालकों ने गंगा में दूषित जल को प्रवाहित कर दिया। इस मामले में थर्ड पार्टी की रिपोर्ट पर यूपीपीसीबी ने एक दर्जन टेनरियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय निदेशक अमित मिश्रा ने बताया कि एचबीटीयू की टीम ने मेसर्स असलम टेनरी में स्थापित प्राथमिक उत्प्रवाह शुद्धिकरण सयंत्र (पीईटीपी) संचालित नहीं पाया गया और औद्योगिक प्रक्रिया से जनित उत्प्रवाह का निस्तारण प्राथमिक शोधन किए बिना ही बाईपास के माध्यम से टेनरी कन्वेंस चैनल में निस्तारित किया जाता मिला। पीईटीपी का संचालन नहीं होने से बुढ़ियाघाट जाजमऊ स्थित मेसर्स असलम टेनरी को नोटिस दिया गया। इसी तरह वाजिदपुर जाजमऊ की मेसर्स एनएन टेनर्स, शीतला बाजार जाजमऊ की मेसर्स जेएन इंटरनेशनल, मेसर्स ईगल टेनरी, मेसर्स मुगीज टेनर्स, मेसर्स एहतेश्याम लेदर एंडी लेदर प्रोडक्ट को नोटिस देने के साथ ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।