November 22, 2024

कानपुर। कानपुर विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति पोर्टल में आ रही समस्याओं से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को विवि प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्दं कर दी । पोर्टल में समस्या के निराकरण को लेकर विश्व्विद्यालय के छात्रों ने समाज कल्याण विभाग की डीएसडब्ल्यू शिल्पी सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उसमें कहा है कि छात्र छात्रवृत्ति को लेकर काफी परेशान है यदि समय पर समस्या का हल नहीं हुआ तो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ माना जाएगा। छात्रनेता अभिजीत राय ने बताया कि विगत वर्ष में छात्रवृति में कई गड़बड़िया हो गई थी, जिस कारण छात्रों की छात्रवृति नही आई। उत्तर प्रदेश सरकार ने फिर से 15 जुलाई से छात्रवृति का पोर्टल खोला है लेकिन अभी भी छात्रवृति के ऑनलाइन पोर्टल पर समस्या आ रही है। उसमें अभी भी एरर लिखकर आ रहा है, जिससे छात्र अपना डाटा पुनः सही नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, छात्रनेता पुष्पांशु ने बताया कि डाटा सही अपलोड करने की अंतिम तिथि‍ 24 जुलाई तक ही है, जिस के कारण छात्र काफी परेशान हैं कि अभी तक वेबसाइट में एरर आ रहा है। छात्रों ने कहा कि यदि नियत समय तक वेबसाइट में आ रही समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो हम सभी छात्र मजबूर होकर वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसके बाद इसकी पूरी जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालों छात्रों में अनस, शिवांश, अजय, अमन, अभय, श्रीजल समेत अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *