December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के कल्याणपुर में शाम को टहलने निकले जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड़ ने तीन बार पटककर मार डाला। नानकारी निवासी देवेंद्र यादव (58 वर्ष) जिला जज के यहां डिप्टी नाजिर थे। परिवार में पत्नी मीना और तीन बेटे हैं। पत्नी मीना ने बताया कि देवेंद्र रोज की तरह टहलने निकले थे। नानकारी में सांड़ ने उनपर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांड़ ने एक-दो नहीं तीन बार अपनी सींग में फंसाकर उन्हें पटका। देवेंद्र की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े और सांड़ को खदेड़ने के बाद देवेंद्र को कल्याणपुर स्थित एसपीएम अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र की मौत से घर में कोहराम मच गया। पत्नी व बेटों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया । नानकारी और आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते देवेंद्र यादव की जान गई है। लोगों का कहना है कि सांड़ के आतंक से पूरा क्षेत्र परेशान है। पहले भी कई लोगों को हमलाकर घायल कर चुके हैं। शनिवार को भी इसी सांड़ ने एक महिला को घायल कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *