November 23, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने एक तरफ मतदाता जागरूकता रैली निकाली वही दिव्यांगजनों के लिए वोट का अधिकार भी मांगा। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता रैली के दौरान हाथों में तख्ती लिये हुए थे, जिसमें लिखा था। जागो मतदाता जागो – सत प्रतिशत मतदान करो, जागो निर्वाचन आयोग जागो, दिव्यांगों का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करो। आपका एक वोट अच्छी सरकार बना सकता है, मतदान हमारा है अधिकार-लेके रहेंगे-लेके रहेंगे, वोट का अधिकार दिलाओ – अधिकार दिलाओ ” जागरूकता रैली मोतीझील से हैलट हास्पिटल, गोल चैराहा, रावतपुर क्रासिंग, देवकी चैराहा, नीरक्षीर चैराहा, पाण्डु नगर, शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क तक निकाली गयी।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है, जिन दिव्यांगजन का वोटर लिस्ट में नाम नही शामिल है उनके लिए कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होनें कहा की प्रशासनिक उपेक्षा के चलते कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया है। मतदान के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया गया और सत प्रतिशत दिव्यांग मतदाता बनने तक चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया गया है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन की कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की है। अगर दिव्यांगजन आयुक्त कोर्ट से सकारात्मक परिणाम नहीं आता है तो हम उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय मे अपील दाखिल करेगें। जागरूकता रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, राजेश शुक्ला, गौरव कुमार, महेश चन्द्र साहु, अनुराधा गुप्ता, सीमा कुशवाहा, गोमती, सरला , त्रिप्ती खरे, ज्योती शुक्ला, धीरेन्द्र केसरवानी, गुलजार शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *