September 17, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में रोजाना करीब 5000 मरीज आ रहे है। मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ओपीडी पंजीकरण काउंटर का निर्माण कराया गया है। चुनाव के बाद इसको चालू किया जाएगा। फिलाहल काउंटर बनकर तैयार हो चुका है। उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने गुरुवार को ओपीडी के सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने तीमारदारों के वाहनों को खड़े होने में किस तरह की दिक्कते आ सकती है, इस पर स्टॉफ से चर्चा करते हुए उसका समाधान बताया। उन्होंने आदेश दिया की कोई भी वाहन पर रोड़ पर नहीं लगाए जाएंगे। रोड़ पर पार्किंग होने के कारण एंबुलेंस को आने में दिक्कत होती है। इसलिए वाहनों की पार्किंग कैंटीन वाले ग्राउंड पर की जाएगी। इसके अलावा वहां पर पेड़ पौधे लगाकर उसे खूबसूरत बनाया जाएगा। हैलट अस्पताल में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी काउंटर का निर्माण कराया गया है। यह निर्माण अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले द्वारा स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत 1.2 करोड़ की लागत से कराया गया है। अभी तक पर्चे इमरजेंसी के सामने हॉल में बनते थे, लेकिन हॉल में लोगों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ वहां के एसी भी काम करना बंद कर देते थे। ऐसे में अब 12 नए काउंटर बनाए गए हैं। इसमें महिला और पुरूष के अलग-अलग काउंटर होंगे और इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। इससे तिमारदारों को पर्चा बनवाने के लिए ज्यादा देर लाइन में लगकर  इंतजार नहीं करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *