November 22, 2024

कानपुर। मुख्यमन्त्री  ग्रीन ग्रिड वाले रास्तों पर फैला अतिक्रमण उसके लिए बनायी जाने वाली सडकों के लिए बहुत बडी बाधा बन गया है। रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत बनने वानी चार सड़कों पर अतिक्रमण आडे आ रहा है। निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) ने नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगायी है कि कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटवा दिया जाए जिससे कार्य की शुरआत  आसानी से हो सके। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना बहुत जरूरी है।वहीं एजेंसी इसको लेकर नगर निगम मुख्य अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। ताकि, समस्या को दूर किया जा सके। योजना के तहत शहर में 133 करोड़ रुपये से चार सड़कों का निर्माण किया जाना है। इस योजना के लिये टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठ जुलाई तक कंपनियां टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी। मुख्य अभियंता के मुताबिक जुलाई में टेंडर खोलकर अगस्त में चारों सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इन सड़कों में सुरक्षित सड़क और जंक्शन, समान चौड़ाई ट्रैफिक लेन की व्यवस्था, भूमिगत सर्विस की सुविधा, टिकाऊ तकनीक का उपयोग, सार्वजनिक स्थान व स्ट्रीट फर्नीचर की सुविधा, ग्रीन कवर, ग्रीन सड़क पर यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ, सौर आधारित स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जायेगी। कुल मिलाकर यह सड़कें स्मार्ट तकनीक से लैस होंगी। जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर भविष्य में सड़क खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूटीलिटी डक्ट फुटपाथ की मदद से समस्या को दूर कर दिया जायेगा। यूरिडा के डिप्टी सीईओ अरविंद कुमार जैन के मुताबिक अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिये मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। कार्य की महत्ता को समझते हुये दो जुलाई को ऑनलाइन मीटिंग रखी है। योजना में चारों सड़कों पर अतिक्रमण है। जिसको दूर करना जरूरी है। नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर रोड, बर्रा कर्रही मार्ग, बगिया क्रासिंग, बाबाकुटी चौराहा से सोटे बाबा मंदिर होते हुये सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हैं। राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर रोड जिसकी लम्बाई 4300 मीटर रहेगी उस सडक निर्माण की लागत 39.84 करोड़ रुपये,रखी गयी है। जबकि बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हुये हमीरपुर मुख्य मार्ग मेट्रो लाइन के लिए 6050 मीटर लम्बी सडक के लिए 61.51 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते हुये अलंकार गेस्ट हाउस तक की 2342 मीटर की सडक की लागत लगभग 20.45 करोड़ है। जबकि चौथी सडक जो  बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा आफिस तक केवल 1150 की रहेगी उसकी लागत 10.84 करोड़ रुपए रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *