कानपुर।कानपुर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने छात्रों के उत्तम और स्वस्थ शरीर को रखने की जांच के लिए एक शिविर लगवाया जिसमें आंख, खून और दांतों के अलावा भी अन्य रोगों की जांच की गयी। प्रोजेक्ट आरोग्यम के तहत रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव ने अपना छठा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शास्त्री नगर स्थित ज्ञान निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में लगाये गए शिविर में लगभग 370 छात्रो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। यही नही परीक्षण के बाद छात्रों को संस्था की ओर से निशुल्क दवाईयां और चश्मे भी उपलब्धं कराने की बात कही गयी। लिटिल चैम्प्स किड्स आई केयर सेंटर के कुशल और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने छात्रों की आंखों की जांच की गयी जिसमें कुछ छात्रों की आखों को कमजोर पाया गया । डाक्टरों ने उन छात्रों को आखों में चश्मा पहनने की सलाह दी और कई छात्रों को चश्मे की जरूरत है, उन बच्चों के लिए डॉक्टर ने बताया कि वो अपने क्लिनिक में आगे भी निशुल्क सेवा प्रदान कर सकते हैं। दांतों की जांच के लिए डॉक्टर जसलीन कौर अरोड़ा और डॉक्टर महज़बीन ने बच्चों का परीक्षण किया वहीं बच्चों के जनरल चेक अप के लिए पीडियाट्रिक डॉक्टर निधिकी पांडे ने सुबह से ही जांच शुरू कर दिया। इस प्रोजेक्ट में क्लब द्वारा विद्यालयों में बच्चों के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 प्रतिशत बच्चों में हीमोग्लोबिन, कैल्शियम और आयरन की कमी पाई गई जिन्हे डाक्टारों की ओर से निशुल्कम दवाएं भी मुहैया करवायी गयी। इस शिविर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन उत्तम प्रसाद केसरवानी हैं। इस अवसर पर जॉय निगम (सचिव), अंकुर अंशवानी, प्रणव चावला, नित्या चावला, योगेश देसाई आदि मौजूद रहे। सचिव जॉय निगम ने विद्यालय के निर्देशक हरप्रीत सिंह को शिविर लगवाने के लिए धन्यवाद भी दिया।