November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने में जुटी कमिश्नरीं पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 34 नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा। इनके वाहनों का चालान किया। इसके साथ ही विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 405 चालान और दो वाहन सीज करने के साथ ही दो पर एफआईआर दर्ज – की गई। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने चारों जोन में 27 नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा। इसी के साथ थानों की पुलिस ने पश्चिमी जोन में पांच और पूर्वी जोन में दो नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़ा। इनके वाहनों का चालान किया गया। सवारियां ढोते मिले 30 मालवाहक वाहक वाहनों का चालान किया गया है। सबसे ज्यादा कार्रवाई सड़क पर खड़े वाहनों पर की गई। इसके तहत सड़क पर खड़े मिले 758 वाहनों का चालान और आठ -वाहनों की सीज किया गया है, जबकि 24 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज ओवरब्रिज से मरियमपुर तक का जायजा लिया। यहां ट्रैफिक का लोड ज्यादा दिखाई दिया। बताया कि कुल आठ में से चार कट बंद किए गए हैं। प्रयोग के तौर पर सात दिन देखा जाएगा। सफलता मिलने पर स्थायी रूप से कट बंद किए जाएंगे। उधर, डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने जूही – क्षेत्र में जूही ढाल में अतिक्रमण का जायजा लिया। दुकानदारों, टेंपो स्टैंड संचालकों से अतिक्रमण हटाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *