December 13, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में सीबीएसई 10वीं के परिणाम में संपन्न निगम ने 99.2% अंक हासिल कर शहर में टॉप किया है। संपन्न निगम, सर पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के छात्र हैं। उन्होनें कहा कि अब जेईई की तैयारी करनी है और आगे चलकर इंजीनियर बनना है। रामबाग पी रोड निवासी संपन्न निगम के पिता रोहित निगम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आरएम के पद पर गोरखपुर में तैनात है। मां नमीता निगम सरकारी टीचर है। संपन्न ने एसएससी में 99, मैथ में 98, साइंस में 100, इंग्लिश में 97, हिंदी में 99, एआई में 100 अंक हासिल किए हैं। संपन्न ने कहा कि पढ़ाई में कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है, केवल आप अगर स्कूल का पढ़ाया हुआ, रोज घर पर रिवीजन करते हैं तो कभी भी पढ़ाई आपके ऊपर बोझ नहीं बनेगी। जब आप किसी चीज का रोजाना रिवीजन करते हैं तो हर सब्जेक्ट आपको आसान लगने लगता है। मैंने सेल्फ स्टडी की है और सेल्फ स्टडी पर ही ज्यादा भरोसा रखता हूं। कोई भी गाइडेंस मुझे चाहिए होती थी तो मैं इंटरनेट का सहारा लेता था। सब कुछ वहां मिल जाता था। मुझे पॉलिटिकल में काफी इंटरेस्ट है, जब भी सोशल मीडिया का यूज किया है तो न्यूज देखता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *