December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में बीते कुछ दिनों से डायरिया के मामले बढ़ते नजर आ रहे है। इसके साथ ही डायरिया के साथ-साथ कीडनी फेलियर की समस्या भी बढ़ गई है। ऐसे में इस गर्मी में यदि आपने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यूएचएम (उर्सला) अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि ओपीडी में रोजाना डायरिया के 5 से 7 प्रतिशत मामले आ रहे है। यूएचएम हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से डायरिया के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस समय रोज की ओपीडी में कम से कम 5 से 7 प्रतिशत मरीज डायरिया के आ रहैं है। इसके अलावा प्रतिदिन 2 से 3 लोग ऐसे होते है, जिन्हें भर्ती करना पड़ता है। डॉ. तिवारी ने बताया कि जिस भी मरीज ने लापरवाही बरती उसकी किडनी पर सीधा असर पड़ता है। ऐसे मामले हफ्ते में 4 से 5 देखने को मिल रहे हैं। यह वह मरीज है, जिन्होंने मेडिकल स्टोर या किसी छोला छाप से दवा लेकर खाई होती है। ऐसे मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लग जाता है। किसी-किसी मरीज की तो डायलिसिस तक की नौबत आ जाती है। डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि डायरिया हर उम्र के लोग को अटैक कर रहा है। इसमें शरीर की क्षमता कम होने पर संक्रमण तुरंत अटैक करता है। यह ठीक होने में लगभग एक हफ्ते का समय लगता है। यदि किडनी में अटैक होता है तो फिर इसे ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *