July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के साढ़ में रविवार को रिफाइंड लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पिकअप में रिफाइंड लदा होने के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। यहां पर आग की दस फुट ऊंची लपटें उठने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। इस दौरान यहां पर लगभग एक घंटे तक पिकअप जलती रही। इसके चलते भीतरगांव-घाटमपुर मार्ग पर एक घंटे यातयात प्रभावित रहा। घटना बेहटा और भदेवना गांव के बीच की है। फतेहपुर जिले के डुबकी मालवा निवासी अर्जुन विश्वकर्मा (34 वर्ष ) पिकअप चलाता है। पिकअप चालक अर्जुन विश्वकर्मा ने बताया कि रोज की तरह वह रविवार सुबह पिकअप में रानियां से रिफाइंड लादकर साढ़ होते हुए घाटमपुर जा रहा था, जैसे ही पिकअप साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव-घाटमपुर मार्ग पर स्थित बेहटा और भादेवना गांव के बीच पहुंची तभी सामने से आ रहे डंपर से बचने में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। हादसे के बाद पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। यहां पर पिकअप से आग की 10-10 फीट ऊंची लपटें उठने लगी। यहां से निकल रहे ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगने की सूचना फोन कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची भीतरगांव चौकी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। रिफाइंड होने के चलते आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की चपेट में आने से हजारों की कीमत का रिफाइंड जलकर राख हो गया। इस दौरान यहां पर एक घंटे यातायात प्रभावित रहा। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *