September 8, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गोविंद नगर, कानपुर में गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने ही प्राचार्य और क्लर्क में जमकर कहासुनी हुई। आरोप है कि क्लर्क द्वारा विद्यालय प्रबंध से विवाद चल रहा है। इस कारण विद्यालय प्रबंध के इशारे पर प्राचार्य, क्लर्क को परेशान कर रहे हैं। संतोष तिवारी ने बताया कि आज दोपहर जैसे ही डीआईओएस निरीक्षण करने के लिए विद्यालय में पहुंचे तो वहां पर मैंने उन्हें प्राचार्य के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया। यह देख प्राचार्य शरद कुमार तिवारी आपना आपा खो बैठे और अधिकारी के सामने ही खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हुई। लड़ाई झगड़े के बीच अचानक से संतोष तिवारी की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। यह देख आनन फानन में डीआईओएस ने लोगों की मदद से उन्हें उठाकर बेंच पर लिटाया। इसके बाद पानी की छीटे मारकर उन्हें होश में लाया गया। अधिकारी ने उस समय बीच में पड़कर दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद उन्हें विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां से चले गए। वरिष्ठ सहायक का आरोप है कि प्राचार्य ने विद्यालय के मुख्य कार्यालय में ताला डाल रखा है। इस कारण वहां पर बैठने तक की दिक्कत है। इसके अलावा बायोमेट्रिक भी हटवा दी है। प्राचार्य ने सहायक पर काम न करने का आरोप लगाकर कई महीनों का वेतन भी रोक रखा है। इन्हीं सब बातों को लेकर संतोष तिवारी ने डीआईओएस को आज ज्ञापन सौंपा था। जिला विद्यालय निरीक्षण अरुण कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई थी। दोनों ही लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। सभी को एक परिवार की तरह मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए है। वहीं, इस विषय में जब शरद कुमार तिवारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने समय का हवाला देते हुए बात करने से इंकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *