October 24, 2024

कानपुर।  मोबाइल टॉवर समेत कई स्थानों पर चोरी और लूट को अंजाम देने वाले 5 शातिर आपराधियों को बिल्हौर पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। पुलिस ने उनके पास दो कार सहित चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस को लंबे समय से इन शातिरों की तलाश थी। कानपुर ही नहीं आसपास के जिलों में ये वारदात करते थे। सभी मैनपुरी के रहने वाले हैं। घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि 4 जुलाई को बिल्हौर के राजेपुर में लगे टावर में कुछ लोगों ने घुसकर 5 एसएफपी डिवाइस व एम्बर केबिल काटकर चुरा ले गए थे, जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा करके तीन टीमें लगायी थी। पुलिस ने सर्विलांस सेल और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पांच शातिर लुटेरे अमन, शिवेंद्र, शिवम, सचिन, आलोक को एक अल्टो कार एक हुंडई कार, 5 एसएफपी डिवाइस, दो बंडल केबिल आदि उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

चोरी किए गए सामान की कीमत करीब तीन लाख के आस पास बताई जा रही है। डीसीपी ने बताया कि में कानपुर के साथ-साथ अलग अलग जिलों में चोरी व लूट की घटनाएं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस काफी समय से इनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। इस पूरे प्रकरण में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *