कानपुर। निर्माणाधीन शोरूम के गार्ड को बंधक बनाकर 10 टन सरिया लूटने वाले 3 बदमाश पुलिस के हाथों गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से सफलता हासिल की। पकड़े गए बदमाशों से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में पेश कर तीनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया गया है। महाराजपुर के गांधी ग्राम चकेरी निवासी अखंड प्रताप सिंह का बाबा होंडा के नाम से शोरूम है। आईटीबीपी के पास हाईवे किनारे जमीन खरीद कर नया शोरूम बनवा रहे थे। इसको लेकर सरिया लाए थे। 29 जून की रात बदमाशों ने गार्ड सिंटू सक्सेना को बंधक बनाकर डीसीएम में 10 टन सरिया लाद ले गए। गार्ड ने घटना की जानकारी मालिक को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया- घटना का खुलासा करने के लिए डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। शनिवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस व क्राइम ब्रांच के साथ पीएसी मोड़ छप्पन भोग चौराहे से अभियुक्त महताब हुसैन (44) निवासी गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसके अन्य साथी विजय प्रकाश साहू (50) और कुलदीप वर्मा (40) सहित सलीम उसके साथ थे। जिसके बाद महाराजपुर पुलिस ने अभियुक्त महताब हुसैन की निशानदेही पर विजय प्रकाश साहू व कुलदीप वर्मा को लूटी गई सरिया सहित पकड़ लिया। जिनके पास से एक डीसीएम, 40 कुंतल सरिया, 32000 रुपए नकद, 3 मोबाइल बरामद हुआ है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया- गिरफ्तार किए आरोपी निर्माणाधीन मकान व हाईवे किनारे स्थित सरिया की दुकानों से लोहे की सरिया चुरा लेते थे। उसे बाजार में बेच कर मुनाफा कमाते थे। जिनके खिलाफ पहले से कानपुर व फतेहपुर जनपद के थानों में चोरी, लूट, डकैती सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।-