संवाददाता।
कानपुर। नगर में लखनऊ, फर्रुखाबाद, बांदा, महोबा, इटावा, झांसी समेत अन्य रूटों पर स्पेशल या इंटरसिटी बनकर कानपुर सेंट्रल से चल रहीं 22 ट्रेनें एक जुलाई से मेमू बनकर संचालित की जाएगी। इसका फैसला रेलवे विभाग ने किया है। यह फैसला उत्तर मध्य रेलवे की ओर से लिया गया है। ट्रेनों के आगे का जीरो नंबर भी हट जाएगा। किराया भी कम होने की उम्मीद है। रेलवे की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया था। इसकी वजह से इटावा, लखनऊ और अन्य रूटों पर किराए में बढ़ोतरी हो गई थी। ट्रेनों के मेमू बनकर चलने से यात्री किराया कम हो सकता है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी वाया कानपुर स्पेशल ट्रेन, लखनऊ से झांसी स्पेशल ट्रेन 01824, प्रयागराज संगम कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04101, कानपुर अनवरगंज प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 04102, रायबरेली-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04153, कानपुर-रायबरेली स्पेशल ट्रेन 04154, कानपुर फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04133, फर्रुखाबाद-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04134, कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04135, फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04136, खजुराहो-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04143, कानपुर खजुराहो स्पेशल ट्रेन 04144, मानिकपुर – कानपुर स्पेशल ट्रेन 01801, कानपुर मानिकपुर स्पेशल ट्रेन, कानपुर-इटावा स्पेशल ट्रेन 04159, इटावा कानपुर स्पेशल ट्रेन 04160, इटावा टूंडला स्पेशल ट्रेन 04161, टूंडला इटावा स्पेशल ट्रेन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कानपुर स्पेशल ट्रेन, कानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन, कानपुर फफूंद स्पेशल ट्रेन, फफूंद कानपुर स्पेशल ट्रेन मेमू बनकर चलेगी।