संवाददाता।
कानपुर। नगर में 1677 मतदाता अपने घर से बैठे-बैठे मतदान कर सकेंगे। जिले में 1677 ऐसे मतदाता हैं जो दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग हैं। इनके घर पोलिंग पार्टियां जाकर मतदान कराएंगी। इसके लिए 80 टीमें बनाई गई हैं। 8 से 10 मई के बीच टीमें हर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के घर पहुंचेगी। फार्म-12 डी भरवाने के लिए बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा एप के माध्यम से भी फार्म डाउनलोड कर भरा जा सकेगा। वहीं मतदान के दौरान गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतदान के दौरान बुजुर्गों और दिव्यांगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इसलिए चुनाव आयोग ने व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत जिला प्रशासन ने 85 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की सूची तैयार कर ली है। फॉर्म 12 डी के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। फार्म बीएलओ द्वारा सभी पंजीकृत दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। एक टीम में चार कर्मी रहेंगे। सभी मतदाताओं की रिकॉर्डिंग भी होगी। हालांकि इसके लिए दिव्यांगता का 40 प्रतिशत या उससे अधिक का प्रमाण पत्र होना चाहिए।