November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में  हरकोर्ट बटलर टे​क्निकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 29 सितंबर को होगा। इसमें 713 छात्र-छात्राओं को उपा​​धियां दी जाएंगी। इस बार केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के तीन छात्रों को कुला​धिपति स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक मिलेगा। बताते चले कि इस बार कुल 47 छात्रों को कुला​धिपति और कुलपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, संस्थान में इस बार मेडल पाने में छात्रों ने बाजी मार ली है। 47 पदक में 31 में छात्रों का और 16 में छात्राओं ने कब्जा किया है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुला​धिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। इसमें मुख्य अति​थि के रूप में आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. केके पंत रहेंगे। यह जानकारी एचबीटीयू के कुलपति प्रो. समशेर ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, कल्याणपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया, घाटमपुर के 15-15 छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण भी किया जाएगा। 29 सितंबर को शताब्दी भवन में सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रो. समशेर ने कहा कि 713 उपा​धियों में 556 बीटेक, 41 एमटेक, 77 एमसीए, 20 एमबीए, 11 पीएचडी और 8 एमएससी के छात्र-छात्राओं को उपा​धियां दी जाएंगी। कुला​धिपति स्वर्ण पदक केमिकल विभाग के अ​​​भिषेक ओझा, रजत पदक खुशी रस्तोगी एवं कांस्य पदक देवांशी तिवारी को दिया जाएगा। प्रो. समशेर ने कहा कि ​पिछले साल के मुकाबले इस बार डिग्रियों की संख्या बढ़ी है। पिछले साल 653 छात्र छात्राओं को उपा​धि मिली थी तो वहीं, इस बार 713 छात्र छात्राओं को मिल रही है। पिछले साल के मुकबाले इस बार 1000 छात्रों की संख्या ओवर ऑल कैंपस में बढ़ी है। पीएचडी करने वाले अभ्या​र्थियों की संख्या पहले 75 के आसपास थी, अब 96 हो गई है। प्रो. समशेर ने बताया कि रिसर्च को प्रमोट करने के लिए अभ्य​र्थियों को एक्सीलेंस इन रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। मानक के अनुसार 40 अंक पाने वाले को 10 हजार मिलेंगे। अंक बढ़ने के साथ सम्मान की रा​​शि भी बढ़ेगी। इसके अलावा नए सत्र से आर्किटेक्चर और फार्मेसी की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है।​​​​​​​ इसके अलावा प्रो. समशेर ने बताया कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ संस्थान को आगे बढ़ा रहे हैं। अब संस्थान के दरवाजे पूरे विश्व के छात्रों के लिए खुले हैं। इस सत्र में नेपाल, बांग्लादेश, अफ्रीका, श्रीलंका सहित अन्य देशों के छात्र आवेदन कर रहे हैं। प्रो. समशेर ने कहा कि नकल में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे छात्र-छात्रओं को जिस विषय में नकल में पकड़े गए, उसके साथ सभी विषयों के अंकों काे शून्य कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *