November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के साउथ सिटी में भी मेट्रो का काम बहुत तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने कानपुर में बारादेवी से नौबस्ता के बीच बन रहे लगभग 5 किमी. लंबे उपरिगामी सेक्शन के पाइलिंग का कार्य पूरा कर लिया है। रविवार और सोमवार को यूपीएमआरसी के सिविल इंजीनियरों ने बौद्ध नगर के पास निर्माण स्थल पर आखिरी पाइलिंग का कार्य पूरा किया। इसी के साथ यूपीएमआरसी ने कॉरिडोर-1 के अंतर्गत अब बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन की सभी 1153 पाइलिंग का कार्य पूरा कर लिया है। मेट्रो निर्माण कार्य में पाइलिंग का मतलब ज़मीन के अंदर खुदाई करके उसके नीचे लोहे की जाल लगाने से है। इसे मेट्रो कॉरिडोर की नींव भी कह सकते हैं। आमतौर पर 3-6 पाइलों के समूह पर एक पाइल कैप तैयार किया जाता है और फिर पाइल कैप्स को आधार बनाकर मेट्रो कॉरिडोर के पिलर्स खड़े किए जाते हैं। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने इस उपलब्धि पर मेट्रो इंजीनियरों की टीम को बधाई देते हुए कहा, “कानपुर मेट्रो परियोजना के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण तेज गति से जारी है। हमने आज इस सेक्शन के लिए सभी 1153 पाइलिंग पूरी कर ली और जल्द ही सभी पाइल कैप्स की कास्टिंग का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो के इंजीनियरों की टीम शहरवासियों को समय पर मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात काम में जुटी है। दिसम्बर 2021 में निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रयॉरिटी सेक्शन (आईआईटी से मोतीझील) पर यात्री सेवा आरंभ करने के बाद अब हम कॉरिडोर-1 के बैलेंस सेक्शन में भी समय पर काम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।” बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण कार्य 8 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था। इस सेक्शन में 27 दिसंबर 2022 को पहला पियर कैप रखा गया था। 21 जनवरी 2023 को इस सेक्शन का पहला यू-गर्डर रखा गया था। लगभग 2.5 महीने पूर्व 10 नवंबर 2023 को निर्माणाधीन नौबस्ता स्टेशन पर पहले क्रॉस आर्म का भी परिनिर्माण किया गया था। इस सेक्शन के निर्माणाधीन बारादेवी स्टेशन पर डबल टी-गर्डर रखने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। मौजूदा समय में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के अंतर्गत बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन और चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन पर भी निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *