April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कुड़नी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर धाम जीटी रोड से नरवल के रास्ते अखरी होते हुए जाना आसान हो जाएगा। अभी सरसौल से नरवल तहसील तक यह मार्ग फोरलेन है, लेकिन इसी साल कुड़नी तक भी सड़क फोरलेन बना दी जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 24.15 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। जल्द ही विभाग काम शुरू कराएगा। इसके बाद लोगों को कुड़नी जाने के लिए साढ़ होकर नहीं जाना होगा। सीधे नरवल से अखरी होकर जा सकेंगे। इससे करीब दस किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। दरअसल, कुड़नी गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना हनुमान मंदिर कुड़नी धाम से स्थापित है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार को हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक होती है। मंगलवार को मेला आयोजित होता है। इसी कारण पिछले कई वर्षों से लोग सरसौल से नरवल होते हुए अखरी के रास्ते कुड़नी तक की सड़क को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे। अभी नरवल से साढ़ गांव होकर जाने में 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन नया मार्ग बन जाने से 10 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। बता दें कि अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने इस प्रोजेक्ट के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा था। मंजूरी के बाद पीडब्ल्यूडी ने दो हिस्सों में काम करने का निर्णय लिया। पहले चरण में जीटी रोड सरसौल से नरवल तक काम हो गया है। अब नरवल से कुड़नी तक काम होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *