December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर में शनिवार को दो दिवसीय “लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम में मूडल का प्रयोग” पर हैंडस-ऑन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में अभिषेक नागर उपस्थित रहे, जो कि वर्तमान में आईईटी लखनऊ में सिस्टम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने ऑनलाइन कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि आज के समय में ऑनलाइन कोर्स की क्या आवश्यकता है और सभी को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय बहुत जल्द ही ऑनलाइन कोर्स प्रारम्भ करने जा रहा है। उसी सम्बन्ध में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग इसका जल्द लाभ लेंगे। भविष्य को देखते हुए यह कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण भी है। अभिषेक नागर ने बताया कि आने वाला समय ऑनलाइन कोर्स का ही है। इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। आने वाले समय में कई प्रकार की शिक्षा इसी माध्यम से शुरू होगी। इसलिए इसको समझना अब बहुत जरूरी है। बहुत सारे कोर्स शुरू भी हो गए है, जिसका लोग लाभ ले रहे है। छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक इसका प्रयोग कर रहे है। कार्यशाला के प्रथम दिवस में अभिषेक ने बताया कि कैसे ओपन सोर्स/ऑनलाइन प्लेटफार्म” को आवश्यकतानुसार अपनी जरूरत के हिसाब से बदलते हैं। इसके अलावा इसकी विशेषता के बारे में भी लोगों को बताया। कार्यशाला का आयोजन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. अंशू यादव, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के विभागाध्यक्ष प्रो. रॉबिन्स पोरवाल, डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन के डॉ. अंशू सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, यूएएटी की डायरेक्टर डॉ. बृष्टि मित्रा भी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *