
संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की ओर से आरके देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया के सहयोग से ग्राम होरा कछार, विकास खण्ड कल्यानपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एएस प्रसाद, विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा, उप समन्वयक डॉ. प्रवीन कटियार, आईएमए कानपुर की पूर्व अध्यक्ष डा. अल्का शर्मा, डॉ. किरण पांडेय, डॉ. पंकज गुलाटी, विद्यालय की प्रधानाचार्य रमाकांती द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एएस प्रसाद ने कहा कि अच्छे स्वस्थ्य के माध्यम से ही हम अपने जीवन में प्रगति ला सकते हैं तथा शांति पूर्ण जीवन जी सकते हैं। ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय बताकर तथा उनके स्वास्थ्य का परिक्षण कर विश्वविद्यालय उन्हें स्वस्थ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. वंदना पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेवा के विभिन्न कार्य कर रहे है। आज का ये शिविर सेवा कार्यों का ही एक अंग है। बरसात के बाद भी इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की सफलता दर्शाता है। कानपुर नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक इस शिविर में ग्रामीणों का निशुल्क परामर्श दे रहे हैं। इस शिविर में कुल 314 ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। नेत्र रोगों की जांच आरके देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यूट के सहयोग से, एनीमिया स्क्रीनिंग पालीवाल डायग्नोस्टिक प्रा.लि. के सहयोग से एवं कैंसर स्क्रीनिंग जेके कैंसर इंस्टीटयूट के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी। ग्राम वासियों के लिए बीपी रैण्डम, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन की जांचें पालीवाल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निःशुल्क की गयी। बहरेपन की जांच हर्ष स्पीच सेंटर द्वारा की गयी।