December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में सोमवार को स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के साथ डीएमएसआरडीई कानपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में हुए एक कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और डीएमएसआरडीई के निदेशक डॉ. मयंक द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक ने संकाय सदस्यों और छात्रों को डीएमएसआरडीई के सहयोग से महत्वपूर्ण शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मयंक द्विवेदी ने इंटर्नशिप, संयुक्त परियोजना और प्रकाशन के संदर्भ में सहयोग को भी प्रोत्साहित किया। डीएमआरडीई और सीएसजेएमयू दोनों संस्थान मिलकर अनुसंधान संबंधी गतिविधियां संचालित करेंगे। अब दोनों संस्थान एक साथ मिलकर कार्यशालाओं और सम्मेलनों का आयोजन करेंगे। कुलपति प्रो. पाठक ने स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज और यूआईईटी के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रकार का अकादमिक कार्यक्रम तैयार किया जाए, जिससे डीएमएसआरडीई के वैज्ञानिकों के अनुभवों से छात्र लाभांवित हो सकें। अकादमिक कार्यक्रम को छात्र केंद्रित बनाया जाए ताकि हम भविष्य में इस सेक्टर में भी अपने छात्रों को अधिक से अधिक संसाधन मुहैया करा सकें। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन छात्रों को रोजगार, नवाचार और अनुसंधान के नए अवसर मुहैया कराएगा। जल्द ही भविष्य में दोनो संस्थान एक साझा कार्यक्रम भी कराएंगे। इस अवसर पर डीएमएसआरडीई से वैज्ञानिक डॉ. किंगसुक मुखौपाध्याय, डॉ. अमित सरैया, वाइस चांसलर प्रो. सुधीर अवस्थी, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक डॉ. आरके द्विवेदी, यूआईईटी की निदेशक डॉ. बृष्टि मित्रा, यूआईईटी की निदेशक डॉ. अंजू दीक्षित, डॉ. धनंजय डे, डॉ. डीके सिंह, समेत स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *