
संवाददाता।
कानपुर। नगर में हाल ही में सपा से भाजपा में शामिल हुए पार्षद का इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र से पहली बार वार्ड-4 से पार्षद बने युवा नेता के लेटरहेड पर लिखा है कि बिजनेस को लेकर क्षेत्र में कार्य करने में असमर्थ हूं। इसको लेकर इस्तीफा दे रहा हूं। सोशल मीडिया पर वायरल लेटरहेड पर 25 फरवरी की डेट लिखी है। लेटरहेड पर पार्षद की मुहर के साथ साइन भी किए गए हैं। सोशल मीडिया पर इस्तीफा वायरल होने के बाद पार्टी ने भी पार्षद अंकित मौर्या से संपर्क साधा। हालांकि मामले में अब पार्षद अंकित मौर्या ने वायरल इस्तीफे को साजिश करार दिया है। उन्होंने थाने में एफआईआर की भी बात कही है। पार्षद के लेटरहेड पर इस्तीफा किसने और क्यों लिखा, ये जांच का विषय है। पार्षद के मुताबिक लेटरहेड को स्कैन कर बनाया गया है। पार्षद ने हाल ही में सपा का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा है। वहीं अचानक वायरल हुए इस्तीफे से नगर निगम और पार्षदों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सूत्रों के मुताबिक महापौर ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है।