September 15, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। लगातार एक सप्ताह से मॉनिटरिंग करने पर शिकायत निस्तारण में 10 विभागों की लापरवाही सामने आई है। जिनको नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी अब प्रत्येक दिन कि डिफाल्ट में आने वाली शिकायतों के लिए विभाग के अधिकारी को चेतावनी जारी कर रहे हैं। सुधार न करने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद भी न सुधरने पर शासन स्तर तक शिकायत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निस्तारण न करने पर सख्त कदम उठा रहे हैं। जिले में निस्तारित की गई शिकायतों का शासन स्तर से पीड़ितों से फीडबैक लिया गया तो अफसरों की पोल खुल गया। जिसमें बिना बात किए शिकायतों का निस्तारण करने की बात सामने आयी थी। जिसके बाद जिले के 106 अफसरों को नोटिस जारी हुई। वहीं डीएम विशाख जी अपने स्तर से आईजीआरएस की शिकायतों की मॉनीटरिंग करा रहे थे। जिसमें डिफाल्ट में आने वाली शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारी को चेतावनी जारी कर रहे थे। करीब एक सप्ताह तक सभी को चेतावनी जारी की गई। इसके बाद भी शिकायतें डिफाल्ट में रहने वाले 10 विभागों को नोटिस जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *