April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के गोविंद नगर थाने की पुलिस ने रेप के मामले में एक होटल मैनेजर को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। होटल मैनेजर ने कमरा साफ करने वाली युवती को दबोचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुई और रोजाना तंग करने लगा तो युवती ने आजिज होकर गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। निराला नगर में रहने वाली युवती ने बताया कि गोविंद नगर के रॉयल गैलेक्सी होटल में कमरे को लगाने और सफाई का काम करती है। युवती ने बताया कि होटल मैनेजर विशाल वर्मा आए दिन अश्लील बातें और कमेंट करता था, लेकिन नौकरी के चलते वह नजरंदाज करती रही। 1 मार्च को होटल मैनेजर विशाल ने कमरा साफ करने के लिए कहा। कमरे में जाते ही उसे दबोच लिया और दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि किसी तरह मैनेजर के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। युवती ने इसके बाद अपने परिवार के साथ गोविंद नगर थाने में तहरीर दी। गोविंद नगर थाने की पुलिस ने जांच की तो युवती के सभी आरोप सही पाए गाए। सोमवार दोपहर को गोविंद नगर पुलिस ने रेप, छेड़खानी, अश्लील कमेंट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। युवती ने तहरीर के साथ ही व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपा है। इसमें आरोपी मैनेजर ने सभी बातों को स्वीकार किया है। इसके साथ ही सीसीटीवी में भी युवती के बताई गई घटना के साथ ही सभी बातें सही निकली। इसके बाद गोविंद नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *