
कानपुर। स्थानीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम में स्थान न पाने वाले क्रिकेटरों के प्रदर्शन को अब प्रदेश के लगभग हर जिले के चयनकर्ताओं के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर जल्द ही एक यू-टयूब चैनल शुरु करने का निर्णय किया गया है। प्रदेश के एक पूर्व क्रिकेटर की ओर से इसकी मुहिम भी शुरु कर दी गयी है जिसमें प्रदेश स्तर के उन क्रिकेटरों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने जिला स्तर पर तो अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन यूपीसीए की भ्रष्ट चयन प्रक्रिया के चलते टीम का हिस्सा नही बन सके। इस चैनल के माध्यम से यूपीसीए में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य भी किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते कई सालों से पद्रेश क्रिकेट संघ की चयन प्रक्रिया में धांधली जोरों पर देखी गयी है जिसकी शिकायत भी बोर्ड के साथ ही प्रदेश के मुख्यमन्त्री और खेल मन्त्री से भी की जा चुकी है। अभी ताजा मामला सामने आया जब नगर के एक खिलाडी को टीम में 17वें नम्बर पर शामिल किया लेकिन उसे अंतिम एकादश में नही लिया गया।गौरतलब है कि ऐसा ही प्रदेश की लगभग सभी आयु वर्ग की टीमों की चयन प्रक्रिया में देखने को मिली । यही नही टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर देने के बजाए उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता रहा जिनसे धन की रिश्वत ली गयी हो। यूपीसीए की चयन प्रक्रिया से रोष में आए क्रिकेटरों के अभिवावकों ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यानाथ को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि चयनकर्ता धन उगाही कर खिलाड़ियों का टीम में शामिल करने का काम करते आ रहे है जिसके चलते योग्य खिलाड़ी टीम में खेलने वाले अवसर से वंचित रह जाते हैं।वहीं दूसरी ओर यह भी बताया गया कि हाल ही में दौरे पर गयी अंडर 14 की टीम में 15-16 खिलाड़ियों के स्थान पर 27 खिलाड़ियों का चयन किया गया था।इस टीम में जिला स्त्र पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को नजर अन्दाज करने का भी आरोप लगाया गया था। अब पूर्व क्रिकेटर की ओर से प्रदेश के लगभग हर जिले में भ्रमण कर उन लोगों को एकत्रित करने का काम भी किया जा रहा है। जो अपने ही बेटे या फिर बेटी का मैच खेलते समय वीडियो बनाकर उन्हे सौंपेंगे जिसको वह अपने यू-टयूब चैनल पर प्रसारित करने का काम करेंगे। बतातें चले कि प्रदेश स्तर की टीम में शामिल रहे पूर्व क्रिकेटर अशरफ अली यू-टयूब चैनल में केवल क्रिकेटरों के हित की बातों को ही समावेशित करने का काम करेंगे। नगर के एक पूर्व रणजी ट्राफी खिलाडी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये पहल उन खिलाडियों के लिए सोने पे सुहागे का काम करेगी ,उनको अपना प्रदर्शन वीडियो पर देखने को मिलेगा जिससे वह संतुष्ट होंगे और चयनकर्ताओं से अपनी बात कहने के हकदार रहेंगे।