December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के रेउना थानाध्यक्ष का महिला हेल्प डेस्क में बनियान और अंगौछे में बैठे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल फोटो पर थानाध्यक्ष का कहना है कि अस्थाई थाने में एक कमरा उन्हें मिला है। वह सुबह उठकर नहाने जा रहे थे। इस दौरान सिपाही बाथरूम में नहाने चला गया तो बाहर कुर्सी पर बैठ गए थे। वायरल फोटो को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर जांच घाटमपुर एसीपी को सौंपी है। वायरल फ़ोटो घाटमपुर सर्किल के रेउना थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है। फोटो में थानाध्यक्ष महिला हेल्प डेस्क की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। पास पड़ी एक कुर्सी में महिला सिपाही बैठी हुई है। मामले में रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल फोटो 17 नवंबर का है। वह रेउना थाने के अंदर महिला हेल्प डेस्क के बगल में बने कमरे में रहते हैं। वहां से निकलकर नहाने जा रहे थे। पर उनके पहुंचने से पहले एक सिपाही नहाने लगा, जिस पर वह वापस लौट आए और कुर्सी पर बैठकर बाथरूम खाली होने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने नहाने के बाद वर्दी पहनकर ड्यूटी की। वहीं सोशल मीडिया वायरल फोटो के बाद रेउना थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला को सौंपी है। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि थानाध्यक्ष थाने में महिला हेल्प डेस्क के बगल में बने कमरे में रहते हैं। नहाने जाते समय वह कुर्सी पर बैठ गए थे। किसी ने फ़ोटो खींचकर वायरल की है। जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *