
संवाददाता।
कानपुर। नगर में महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर परमट मंदिर व बिठूर गंगा घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया। शुक्रवार को नगर में कुछ इस तरह से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक कोई भी भारी वाहन मेघदूत तिराहे से सरसैया घाट होते हुए टैफ्को तिराहे की ओर नही जा सकेगा। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कंपनीबाग की तरफ से आने वाले भारी वाहन रेव थ्री से दाहिने मुड़कर टेफ्को तिराहे की तरफ जायेगे। बिठूर गंगाघाट में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक चौबेपुर से भारी वाहन बिठूर की तरफ नहीं जा सकेंगे। यहां से वाहन चौबेपुर से सीधे मंधना की ओर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। कोठारी चौराहे से वाहन सीधे मंधना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। बिठूर तिराहा /ब्लू वर्ल्ड तिराहा से आने वाले भारी वाहन मंधना चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।