December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में महिला महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर के बीएड विभाग के तत्वाधान में शनिवार को बीएड पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा “स्वास्थ्य एवं स्वच्छता” विषय पर रैली निकाली गई। इसका उद्घाटन महाविद्यालय की प्रोफेसर ममता गंगवार, बीएड विभाग की प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। रैली में छात्राएं स्वच्छता का संदेश देते हुए चल रही थी। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता एक दूसरे के पूरक हैं। यदि हम आसपास के वातावरण व व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखेंगे तो हम सदैव स्वस्थ रहेंगे और अपने कार्यों को बेहतर ढंग से कर पाएंगे। रोगों पर व्यय होने वाले धन की बचत होगी। हम अपनी दिनचर्या को सुधारे और अपने शहर को साफ सुथरा बनाने का काम करे तो हम अपना जीवन स्वस्थ्य बना सकते हैं। बीएड छात्राओं ने रैली निकालकर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जन सामान्य को जागरूक किया। रैली महाविद्यालय से निकली और आसपास के क्षेत्रों से होते हुए वापस महाविद्यालय में ही समाप्त हुई। इस दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी विभिन्न सामग्रियों का वितरण मलिन बस्ती में जाकर किया गया। छात्रों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र को साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाए। जब हम सभी स्वस्थ्य रहेंगे तभी स्वस्थ्य भारत का निर्माण होगा। रैली में लोगों को पोस्टर व पर्चे भी बांटे गए। इसके साथ ही अपील की गई कि कोई भी अपने घर का कूड़ा इधर-उधर नहीं फेंकेगा। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालेंगे। इस अवसर पर बी.एड. विभाग की शिक्षिकाएं डॉ. नम्रता पांडेय, डॉ. अनीता वर्मा, डॉ. सुनीता मदान, डॉ. स्मिता यादव, डॉ. मंजरी श्रीवास्तव, डॉ. अरुणिमा खरे, डॉ. सुधा यादव, डॉ. श्वेता सिंह चंदेल, डॉ. मधु गुप्ता आदि उपस्थित रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *