
संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी को ससुराल में छोड़कर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को पीछे से किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हरदोई जनपद में मल्लवां थाना क्षेत्र के तिर्वा कुल्ली गांव निवासी 35 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रामपाल सोमवार को अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर अपनी ससुराल बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर आहार गांव आया था। ससुराल में होने वाले शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी व बच्चों को ससुराल में छोड़कर देर रात वह घर वापस जा रहा था। तभी कानपुर अलीगढ़ हाईवे के बिल्हौर बाईपास पर सिटी हॉस्पिटल के पीछे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी गई। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।