
संवाददाता।
कानपुर। नगर में रामादेवी चौराहे से सभी 300 दुकानदारों को शिफ्ट करा दिया गया है। इसमें फल और सब्जी बेचने वाले शामिल है। दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए पुलिस ने रोड साइड पर बेरिकेडिंग की है। रामादेवी चौराहे पर जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। मंडी को शनिवार को सुबह से ही हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने सुबह से डेरा डाल दिया था। नगर के प्रमुख एंट्रेंस व एग्जिट प्वाइंट में शुमार रामादेवी चौराहा मंडी हटने के बाद से बेहद व्यवस्थित नजर आया। चौराहे पर पूरे दिन कहीं भी जाम नहीं लगा। वहीं नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, अपर नगर आयुक्त आवेश खान समेत, नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता सुबह से ही मुस्तैद दिखा। एक भी फल और सब्जी कारोबारी को नहीं लगने दिया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि थोक सब्जी व फल विक्रेताओं को रामादेवी से रूमा में स्थित स्थल पर शिफ्ट कराया गया है। नगर निगम ने थोक व्यापारियों का सामान भी पहुंचाने में सहयोग किया। साथ ही रूमा में संचालित जगह पर दुकान लगाए जाने के लिए आपसी समझौते के तहत स्वयं लाटरी के माध्यम से दुकानों को दिए जाने की सहमति दी गई। कल से थोक मंडी भी रूमा शिफ्ट होने की कार्यवाही की जाएगी। नगर आयुक्त ने प्रवर्तन दस्ते को सख्त निर्देश दिए कि रोजाना अभियान चलाकर रामादेवी से फल व सब्जी मंडी का हटाते रहे। इसके साथ ही रामादेवी से हरजेंदर नगर की ओर चलने पर हाईवे पुल के नीचे फुटकर सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने के बाद वहां का भी निरीक्षण करते रहे।