
संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज नगर आयुक्त ने नगर निगम मुख्यालय में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत स्मार्ट सिटी कार्यालय में भी कर्मचारी और अधिकारी समय से ऑफिस में नहीं थे।निरीक्षण के दौरान 13 अधिकारी अनुपस्थित मिले, सभी का एक दिन का वेतन रोका गया, जबकि 19 कर्मी ऑफिस में नहीं थे, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।नगर आयुक्त ने मुख्यालय में स्थित केयर टेकर विभाग से निरीक्षण करना शुरू किया। यहां केयर टेकर रमेश अवस्थी सीट पर नहीं मिले। इसके बाद नगर आयुक्त स्वास्थ्य विभाग पहुंचे, यहां मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संध्या रानी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. चंद्रशेखर अनुपस्थित मिले।वरिष्ठ लेखा लिपिक संतोष सैनी सीट पर बैठकर वीडियो देख रहे थे। इस पर नगर आयुक्त ने विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित रहे। अधीनस्थ कर्मचारियों कि उपस्थिति प्रतिदिन चेक करें। अगली बार निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में विभागाध्यक्ष और विभागीय अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा।