July 13, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में देर रात गूजेपुर गांव के बाहर बने हरदेव बाबा मंदिर से चार देव मूर्तियां चोरी हो गईं। सुबह पूजन के लिए पहुंचने पर ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। अरौल थाना क्षेत्र के गूजेपुर गांव में गांव के बाहर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के निकट स्थित हरदेव बाबा मंदिर में प्राचीन भगवान शंकर, मां पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की मार्बल की मूर्तियां स्थापित थीं। रविवार रात मंदिर में स्थापित मूर्तियां चोरी हो गईं। प्रतिदिन की भांति हाईवे पर स्थित होटल में रहने वाला एक कर्मचारी सोमवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचा था। मंदिर से देवी देवताओं की मूर्तियां गायब देखकर उसने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। कुछ ही देर में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। लोगों की माने तो गांव में हिंदू मुस्लिम दोनों संप्रदायों के लोग रहते हैं। अराजकतत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने के लिए आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए मूर्तियां चोरी की गई है,क्योंकि चोरों को उन मूर्तियों की बिक्री से कोई विशेष लाभ होने वाला नहीं है। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है और मूर्तियों की तलाश की जा रही है। मंदिर से कुछ दूरी पर मौजूद एक कुएं से भगवान शिव की मूर्ति बरामद कर ली गई है। जानकारी के बाद एसीपी अजय त्रिवेदी भी मौके पर पहुंच गए हैं। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के अनुसार उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है। मंदिर में नई मूर्तियां मंगा कर स्थापना कराई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News