संवाददाता।
कानपुर। नगर मे त्योहार और गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाने और स्पेशल ट्रेनों का फैसला जल्द हो सकता है। खासकर श्रम शक्ति और शताब्दी जैसी ट्रेनों के कोच बढ़ाए जाएंगे। ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग शुरू हो गई है ।जिसको लेकर रेलवे अधिकारी यात्रियों के सुविधा के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं। कानपुर नई दिल्ली शताब्दी और कानपुर नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस में वेटिंग बढ़ती जा रही है। आने वाले 15 से 20 दिनों बाद ट्रेनों में जगह मिलना मुश्किल हो जाएगी। इस समस्या से निपटने के लिए और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने पहले से ही प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। रेलवे ने तय किया है कि जल्दी ट्रेनों के कोच बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही कई स्पेशल ट्रेने भी चलाई जाएगी। होली का त्योहार 25 मार्च को है जिसके चलते पहले से ही लोग एक शहर से दूसरे शहर अपने घरों के लिए जाते हैं ।इसके साथ ही इस बार बोर्ड परीक्षाएं भी जल्द समाप्त हो रही हैं ।इस कारण गर्मियों की छुट्टियों को लेकर भी लोग अलग-अलग जगह पर जाते हैं। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए बिहार दिल्ली की तरफ आने जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे। इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है की ट्रेनों में लोगों को सीट उपलब्ध हो जाए। इसके साथ ही जनरल डब्बे की संख्या इतनी हो जाए कि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। रेलवे अधिकारी ने बताया इसको लेकर उच्च अधिकारी चर्चा कर रहे हैं। जल्दी ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे और नई स्पेशल ट्रेन शुरू होगी।