
संवाददाता।
कानपुर। नगर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में आज पेंटाहेड माइक्रोस्कॉपी का उद्घाटन प्राचार्य संजय काला ने किया है। उन्होंने इस तकनीक के बारे में डॉक्टरों से जाना। चिकित्सकों ने बताया इस तकनीकी से कम से कम 5 लोग एक साथ, एक ही समय पर डायग्नोसिस बनाने में किसी भी मरीज की स्लाइड देखकर अपना ओपिनियन दे सकते हैं। चिकित्सकों के मुताबिक यह तकनीकी कैंसर के मरीजों में बहुत कारगर सिद्ध होती है। इससे हम दूसरे सुपर सस्पेशलाइजेशन वाले संस्थान से भी उसी समय ओपिनियन ले सकते हैं। इस मशीन में हाईरिजलेशन कैमरा लगा हुआ है, जोकि इमेज को 100 टाइम्स तक बढ़ा देता है और इसमें वाईफाई सिस्टम भी इनबिल्ट है। इस कारण दूर बैठे डॉक्टर बीमारी से संबंधित चर्चा कर सकती है। इस माइक्रोस्पोर को कई सिस्टम जैसे कंप्यूटर मॉनिटर स्मार्टफोन से भी जोड़ सकते हैं। इस तकनीकी का लाभ विद्यार्थियों को एक समय में पढ़ने के लिए भी किया जा सकता है। तकनीकी के द्वारा मरीजों की जांच रिपोर्ट तो बेहतर आती है। साथ में स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं के पठन-पाठन व रिजल्ट में भी सहायता मिलेगी। इस माइक्रोस्कोप से पैथोलॉजी विभाग में डिजिटल पैथोलॉजी की भी शुरुआत हो जाएगी। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, पैथोलॉजी विभाग की डॉ. सुमनलता आदि मौजूद रहे।