कानपुर। समाजवादी पार्टी की नगर इकाई ने केन्द्र व राज्य चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मतदाता सूची को शीघ्र ही संशोधित करने की मांग की है। सपा इकाई के पदाधिकारियों ने मतदाता सूची से लोगों का नाम काटने पर हस्ताक्षर कराए जाने और मतदान पूरा होने पर अभिकर्ता को मतदान की संख्या लिखित रूप से दिये जाने की भी मांग की है। सोमवार को समाजवादी पार्टी की नगर इकाई के मुखिया हाजी फजल महमूद ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मददेनजर यह मांग की गयी कि मतदाता सूची को संशोधित किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र भेज कर बताया कि लोकसभा कानपुर महानगर की पांचो विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में काफी संख्या में मतदाताओं के नाम के आगे डिलेटड मोहर लगाकर नाम हटाने का संदेश दिया है लेकिन डिलेटड के आगे किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने पत्र में आगे लिखा कि मतदाता सूची में डिलेटड के आगे हस्ताक्षर कराया जाए तथा घरों पर आवास मलिक की अनुमति से लगे झंदे न हटाए जाए और वाहनों में लगे झंदे भी न हटाये जाए। पिछले चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर मतदान समाप्त होने पर कितने मत पड़े उसका फॉर्म 17 पर विवरण देने का प्रावधान है लेकिन सन 2019 के चुनाव में अधिकांश वोटो पर विवरण नहीं दिया गया था। जिसे 2024 में अनिवार्य किये जाने की मांग की है। बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, महेंद्र सिंह, बड़े ठाकुर, अर्पित त्रिवेदी, अनवर अली, पप्पू मिर्जा, मुमताज मंसूरी, गोविंद सिंह, प्रधान, इनायत उल्लाह अंसारी, नरेंद्र कुमार, जसवेंद्र प्रताप निषाद, अनिल चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे