July 11, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाख जी के निर्देशन में प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार दूसरे दिवस भी जारी रहा रिक्त हुई भूमि पर प्री-कास्ट बाउण्ड्रीवाल करायी गयी है। प्राधिकरण के द्वारा विकसित सुजातगंज योजना में आवंटित भूखण्डों पर स्थल पर कब्जा प्राप्त न होने के सम्बन्ध में विभिन्न आवंटियों द्वारा निरन्तर आईजीआरएस इत्यादि के माध्यम से शिकायते प्राप्त हो रही थी, जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल नियमानुसार भूखण्ड को अतिक्रमण मुक्त कराते हुये आवंटियों को कब्जा दिये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इन भूखण्डों से पूर्व में अवैध कब्जे हटाये जा चुके थे, किन्तु अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा कतिपय भूखण्डों पर पुनः अवैध कब्जा करते हुये प्राधिकरण आवंटियों को कब्जा प्राप्त करने में व्यवधान उत्पन्न किया जाता था।उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्राधिकरण दस्तें द्वारा आज सुजातगंज योजना के बी-ब्लाक में कुल 24 भूखण्ड एवं उससे संलग्न पार्क की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इन भूखण्डों एवं पार्क के कुल क्षेत्रफल लगभग 10,000.00 वर्गमी0 भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया है। प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि का मौके पर ही चाहारदीवारी (प्री-कास्ट बाउण्ड्रीवाल) का निर्माण कराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ करा दी गयी है। उक्त भूमि पर नियोजित कुल 24 भूखण्डों में से 21 भूखण्ड प्राधिकरण द्वारा ई-आक्शन के माध्यम से विक्रीत किये जा चुके है तथा अविक्रीत शेष 03 भूखण्ड यथा भूखण्ड  ई-आक्शन के माध्यम से विक्रय के लिए विज्ञापित किये गये है जिनमें प्रतिभाग कर बोली लगायी जाने की अन्तिम तिथि 30.09.2023 की सायं 5 बजे तक निर्धारित है। 8 आवंटियों को स्थल पर ही प्राधिकरण की अभियंत्रण टीम द्वारा उनको आवंटित भूखण्ड का कब्जा भी प्रदान कर दिया गया। शेष आवंटियों को निबन्धन के समय तत्काल भूखण्ड का कब्जा दिया जायेगा। उक्त कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की उपजिलाधिकारी, अर्चना अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियन्ता आरके पाण्डेय सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम मय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News