
संवाददाता।
कानपुर। नगर में कूड़ा उठान पर अब आधुनिक कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इसके साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, शहर की सफाई व्यवस्था, ट्रांसफर स्टेशन व सफाई कर्मचारियों ने झाडू लगाई या नहीं यह सब कुछ कंट्रोल रूम में लगी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाई देगा। नगर निगम मुख्यालय की बिल्डिंग में बने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित द्वितीय तल में नव-निर्माणाधीन स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि इस ऑफिस में स्थापित होने वाले आधुनिक कन्ट्रोल रूम के माध्यम से विशेषज्ञ एवं जोनल कोआर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित अन्य कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के कार्यों की तैयारियां पूरी करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण में उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह गौर को नव-निर्माणाधीन कंट्रोल रूम में 20 कम्प्यूटर और एक बड़ी एलईडी लगवाकर कार्यों को अपनी देख-रेख करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट आरके सिंह, डिपो इंचार्ज रहमान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि इस कंट्रोल रूम के संचालन से सारे जोनल स्वच्छता अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं सफाई नायक के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों की लाइव लोकेशन तत्काल मिल जाएगी। सफाई कर्मचारी जहां झाड़ू लगा रहा है, उसे भी एलईडी पर देखा जा सकेगा। नगर आयुक्त ने मैसर्स ग्रांट थॉर्नशन भारत एलएलपी गुड़गांव और मैसर्स केपीएमजी एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के अधिकारियों व विशेषज्ञों से भी इसको लेकर राय मांगी है।