April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के श्याम नगर में कार पर पेट्रोल डालकर फूंकने के मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह महज कार में आग लगाने या रंजिश का नहीं, बल्कि ट्रांसजेंडर को प्यार में मिले धोखे का है।बदला लेने के लिए ट्रांसजेंडर ने अपने एक साथी के साथ इंदौर से कानपुर पहुंचकर खुन्नस में कार में आग लगा दी और भाग निकला था। लेकिन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को दबोच लिया। बातचीत में ट्रांसजेंडर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कार में आग लगाने वाले कांड का खुलासा हो गया है। आग लगने के बाद जांच की गई तो सामने आया कि कार मालिक अनूप कुमार शुक्ला के बेटे विभव शुक्ला का इंदौर निवासी ट्रांसजेंडर पीएफ कॉलोनी जंजीरबाग थाना साउथ तुकोगंज इंदौर एमपी निवासी दीप तनवानिया से नजदीकी थी। विभव ने उससे शादी करने का झांसा दिया था। शर्त थी कि लिंग परिवर्तन कराना पड़ेगा। इसके बाद दीप ने करीब 60 से 65 लाख रुपए खर्च करके अपना जेंडर चेंज कराया था। इसके बाद करीब 40 लाख रुपए खर्च करके अपनी ब्रेस्ट सर्जरी और फेस सर्जरी भी कराई थी। जिससे कि वह लड़कियों जैसे दिखने लगे। करीब 1 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी विभव शादी से मुकर गया और कहा कि तुम्हारे बच्चे नहीं हो सकते हैं। इसी खुन्नस में दीप तनवानिया अपने एक साथी विट्‌टम मार्केट श्याम नगर थाना हबीबगंज भोपाल निवासी रोहन के साथ कानपुर पहुंची। इसके बाद दोनों ने एक किराए की स्कूटी ली और विभव शुक्ला की कार पर रविवार रात को पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। सर्विलांस की मदद से  चकेरी पुलिस ने इंदौर जा रही बस का पीछा करके कानपुर से 40 किमी. दूर अरेस्ट कर लिया। श्याम नगर पीएसी रोड रामपुरम निवासी अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि उनका स्टूडियो है।वे  घर के बाहर पार्किंग में कार खड़ी करते हैं। देर रात अचानक कार धू-धू कर जलने लगी। आग की तेज लपटें और पड़ोसियों की आवाज पर अनूप घर के बाहर आए तो दंग रह गए। उनकी कार धू-धू कर जल रही थी। खुद ही घर में लगे अग्निशमन यंत्र से और पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसके बाद उन्होंने घर की सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो दंग रह गए। एक युवक दो लीटर वाली बोतल में पेट्रोल लेकर आया। कार के ऊपर डालकर आग लगाकर भाग निकला। अनूप ने मामले की सूचना चकेरी थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, आग लगाने वाले का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित अनूप शुक्ला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *