April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला आपने दोनों बेटों और गुंडों के साथ भाजपा नेता के दफ्तर पहुंचे। पिस्टल तानकर धमका रहे हैं। कह रहे है -मेरे बेटे की गाड़ी में टक्कर कैसे मारी…लाशें बिछा दूंगा। मैं ज्यादा समझाता नहीं हूं, डायरेक्ट उड़ा देता हूं। इसके बाद हवा में पिस्टल लहरा रहे हैं। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज  तेजी से  वायरल हो रहा है। मामले में भाजपा नेता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने कांग्रेसी नेता और उसके गुंडों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके हिरासत में लिया है। इसके साथ ही लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि बगिया क्रॉसिंग के रहने वाले भाजपा नेता भूपेश अग्रवाल का पक्षी विहार लखनपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी का दफ्तर है। शुक्रवार दोपहर को भूपेश के ऑफिस का कर्मचारी मनीष दिवाकर के साथ  अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान कांग्रेसी नेता अंबुज शुक्ला के बेटे शुभम और सूर्यांश भी गाड़ी से निकल रहे थे। पहले निकलने को लेकर रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों वहां से एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए निकल गए। इसके कुछ देर बाद कांग्रेसी नेता अंबुज शुक्ला आपने दोनों बेटों और गुंडों के साथ भाजपा नेता के दफ्तर पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए रिवॉल्वर तान दी। कहा कि अपनी औकात में रहो। यह  धमकी देते हुए वहां से चला गया। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची। जांच में सभी आरोप सही पाए गए। पीड़ित भाजपा नेता के कर्मचारी मनीष दिवाकर की तहरीर पर अंबुज शुक्ला, उनके दोनों बेटे सूर्यांश, शुभम और ड्राइवर नसीम खान के साथ ही एक अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, रंगदारी, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही कांग्रेसी नेता को हिरासत में लेकर रिवॉल्वर को कब्जे में लिया है। रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *