
संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहेज उत्पीड़न को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है। नरवल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। नरवल कस्बा निवासी अरविंद कुमार दीक्षित ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी बेटी जया की शादी दो मई 2021 को महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल भेवली गांव निवासी पारस से की थी। पारस मुंबई में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। अरविंद ने आरोप लगाया कि पारस ससुराल वालों के साथ मिलकर पांच लाख रुपये मांग रहा है। इस कारण बेटी को को प्रताड़ित करता है। एक मई 2023 से बेटी मायके में है। नातिन होने पर पारस उसे देखने तक नहीं आए। इसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, इस सम्बन्ध में नरवल थाना प्राभारी राजेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।