April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में इंडियन आईडल सीजन 14 के विजेता वैभव गुप्ता का आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे गंगा बैराज पर भव्य स्वागत किया गया। वह मुंबई से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचें और वहां से कार से अपने घर  आए। उनके परिवार के लोग, रिश्तेदार, पड़ोसी और शहरवासी  सभी उसके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे। वैभव गुप्ता के पिता विष्णु गुप्ता ने बताया कि बेटा बाबा आनंदेश्वर का बहुत बड़ा भक्त है। वह रोज बाबा आनंदेश्वर के दर्शन के लिए जरूर जाता था। घर के पास शिव मंदिर के भी दर्शन करता था। इसलिए हम लोग गंगा बैराज में उसका स्वागत करेंगे। इसके बाद वहां से कंपनी बाग होते हुए बाबा आनंदेश्वर मंदिर तक जाएंगे। वहां पर माथा टेकने के बाद फिर हम लोग अपने घर के लिए आएंगे। इस दौरान कई जगह पर वैभव का स्वागत भी किया जाएगा। विष्णु गुप्ता ने बताया कि रोड शो गंगा बैराज से शुरू होगा और वहां से कंपनी बाग चौराहा, फिर बाबा आनंदेश्वर मंदिर और वहां से रावतपुर, मकड़ीखेड़ा, गुलमोहर अपार्टमेंट इंदिरा नगर, वुडबाइन स्कूल कल्याणपुर होते हुए नानकारी स्थित घर पर समाप्त होगा। इस दौरान वैभव का मकड़ीखेड़ा, गुलमोहर अपार्टमेंट, वुडबाइन स्कूल और नानकारी में स्वागत का भी इंतजाम किया गया है। वैभव के स्वास्थ्य को लेकर भी घर वाले काफी सजग है। उन्होंने कहा कि बाहर का खाने पीने से हम लोग उसके लिए परहेज करते हैं, तो बड़ी मम्मी प्रीति गुप्ता और चाची भारती गुप्ता ने कहा कि हम लोगों ने घर पर ही वैभव के लिए मिठाई तैयार की है। वैभव का स्वागत करने के लिए हम सभी लोग बेसब्री  से इंतजार कर रहे हैं। घर को फूलों से सजाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *