
संवाददाता।
कानपुर। नगर में उत्तर प्रदेश राज्य कर वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक सेवा संघ का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन कानपुर में आयोजित हुआ। संघ के 8 पदों के लिए चुनाव भी हुए। 2 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त ग्रेड-1 जीएस बौनाल एवं उपायुक्त प्रशासन सूरज पाल उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद पर राजकुमार को चुना गया, इन्हें 119 वोट मिले। जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अनिल कुमार को 110 वोट मिले। इसी प्रकार प्रदेश महामंत्री पद पर रतिकांत को 150 वोट मिले और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जितेंद्र केसरवानी को 139 वोट मिले। अधिवेशन में लखनऊ से राज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष, कानपुर से रति कान्त पाल प्रदेश महामंत्री, मेरठ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप कुमार, वाराणसी से उपाध्यक्ष राहुल यादव, कानपुर से उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, लखनऊ से जितेन्द्र वर्मा, कानपुर से संगठन मंत्री रोहित शर्मा, मुरादाबाद से संगठन मंत्री प्रवेश कुमार, गाजियाबाद से राहुल कुमार संयुक्त मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए। इस अवसर पर प्रभात मिश्रा, सुरेश यादव, संदीप यादव, आयूश उमराव, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, सुशील पाल, आदर्श सिंह, सुनीता, साधना, देवर्षि दुबे, उदय राज सिंह, अंकित कुमार, प्रवीण उमराव, हरि शंकर शिवहरे आदि मौजूद रहे।