
संवाददाता
कानपुर। नगर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की ओर से आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान पार्टियों के प्रस्थान स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा ईवीएम स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता का भी निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, पीडब्लूडी को निर्देशित किया गया कि आगामी लोक सभा चुनाव की सम्पूर्ण तैयारियों का ब्लू प्रिंट पूर्व निर्वाचन की तर्ज पर तैयार किया जाए। इसके साथ ही सचिव मंडी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मंडी स्थल की साफ-सफाई के लिए गैंग लगाकर 10 दिनों में सफाई कराना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त मंडी परिसर में लगी स्ट्रीट लाइटों की चैकिंग कराते हुए उनकी मरम्मत का कार्य जल्द पूरा कराया जाए। डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित करते हुए कहा कि रवानगी से एक दिन पूर्व भारी वाहनों के डायवर्जन करने का प्लान तैयार कर लिया जाए। डीसीपी ट्रैफिक यह सुनिश्चित करें कि मतदान पार्टियों के प्रस्थान के लिए वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग लोकसभावार पोलिंग पार्टियों के वाहनों की रवानगी स्थल का चिह्नांकन करना सुनिश्चित करें। आज निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पुलिस, अपर उपायुक्त ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर, सहायक सम्भागी परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।