December 13, 2024

संवाददाता।

कानपुर। प्रदेश में 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तनाव से दूर रहने के लिए छात्रों को नगर में सुझाव दिए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रावतपुर स्थित अटारी संस्थान के हॉल में तनाव मुक्त बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक एवं हज कल्याण बोर्ड के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहे। उनके साथ अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉ. यतींद्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में रहे। मंत्री दानिश ने छात्रों से संवाद में कहा कि वर्तमान समय का छात्र चैलेंज को स्वीकार करता है और उसका परिणाम भी देता है। पहले की अपेक्षा वर्तमान समय मेधावियों की संख्या बढ़ी है और वो सभी प्रकार की परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उदाहरण बन रहा है। निश्चित रूप से यूपी बोर्ड को परीक्षाओं में इस बार और अधिक छात्र-छात्राए अच्छे अंकों से पास होकर नाम रोशन करेंगे। कहा कि एग्जाम को फोबिया नहीं बनाना है। जीवन में आने वाले परीक्षाओं से ये एग्जाम बेहद छोटे होते हैं। सदस्य डॉ. यतिंद्र सिंह ने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान करते हुए कहा कि हमें अपने दिनचर्या व खान पान का ध्यान रखते हुए सकारात्मक रूप में परीक्षाओं को लेने की आवश्यकता है।  परिणाम के रूप छात्रों की यह उपलब्धि प्रत्येक वर्ष बढ़ रही है। महानगर अध्यक्ष विजय मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री जिशान नकवी ने किया। इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह, आशुतोष सिंह, प्रांजुल तिवारी, मोहित भदौरिया, आशुतोष तिवारी, फैजान नकवी, कृति सिंह, गरिमा त्रिवेदी, उत्कर्ष, हिमेश सिंह, माधव राजपूत समेत अन्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *