October 19, 2025

संवाददाता

कानपुर। धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार सोने की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर एक लाख 30 हजार रुपए को पार कर गई है। ऐसे में सवाल यह है कि धनतेरस पर कानपुर के ज्वैलर्स बाजार की क्या उम्मीद है, बढ़ी हुई कीमतों का खरीदारों पर क्या असर होगा और ज्वैलर्स की दुकानों में किस प्रकार की ज्वैलरी की मांग ज्यादा है।
शहर के शोरूम के मालिक राजेश गुप्ता ने बताया कि बढ़ी हुई सोने की कीमत का असर धनतेरस की खरीदारी पर नहीं पड़ेगा। बीते कई सालों से देखा जा रहा है कि हर साल धनतेरस पर पिछले साल की अपेक्षा अधिक सोना और चांदी खरीदी जाती है। इसलिए दुकानदारों को पूरी उम्मीद है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी की जमकर खरीदारी होगी और कानपुर शहर में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनेगा।
राजेश गुप्ता ने बताया कि जैसा अनुमान लगाया जा रहा था, उसी हिसाब से सोना और चांदी के भाव बढ़ रहे हैं। सोना और चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएंगे, लेकिन धनतेरस पर बढ़ी हुई कीमतों का असर नहीं पड़ता। ग्राहक जानते हैं कि आज जो कीमत है, जिस पर सोना खरीदा गया है, आगे जाकर बेचने पर उसका मूल्य बढ़ जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सोने की कीमतों में तेजी का सबसे बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार है। इसका असर देखा जा रहा है और उम्मीद है कि यह तेजी आगे भी बनी रहेगी।
धनतेरस के लिए खास तौर पर ज्वैलर्स ने कम वजन में बेहतर डिज़ाइन वाली ज्वैलरी तैयार कराई है। चाहे वह चैन हो, टॉप हो या नेकलेस, इसे इस तरह तैयार किया गया है कि कम वजन में अधिक सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाले आभूषण ग्राहकों को उपलब्ध हो सकें।
साल 2023 में दीपावली के समय सोने की कीमत 10 ग्राम पर 61,100 रुपए थी। वहीं, 2025 में यह बढ़कर 1,35,000 रुपए तक पहुंच गई। यानी बीते दो साल में सोने की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है।
दूसरे सोना-चांदी के कारोबारी ने बताया कि भाव बढ़ने के कारण उन्होंने हल्के और आकर्षक आइटम तैयार किए हैं। हल्की चैन, नेकलेस, रिंग और टॉप की मांग सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि लाइटवेट कलेक्शन को अधिक मात्रा में रखा गया है और इसका रिस्पॉन्स ग्राहकों से बहुत अच्छा मिला है।
धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ज्वैलरी खरीदने आए दीपक ने बताया कि बुजुर्ग जमाने से इस दिन सोना और चांदी खरीदते आए हैं, इसलिए वे भी इस शुभ अवसर पर सोना और चांदी खरीदते हैं। इस बार नई डिज़ाइन वाली चेन विशेष रूप से पसंद की जा रही हैं। सोना-चांदी की खरीदारी और दुकानदारों की तैयारी दोनों ही भरोसे पर आधारित हैं।