December 3, 2024

कानपुर। नजूल भूमि कब्‍जाने को लेकर कानपुर प्रेस क्‍लब के पूर्व अध्‍यक्ष की मुसाबतें कम होने के बजाय लगातार बढती ही जा रही हैं। अब उनके खिलाफ बिकरू काण्‍ड के पैराकार को धमकाने के आरोप का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जमीन कब्जा कांड के आरोपी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के खिलाफ दो और गंभीर मुकदमें दर्ज किए हैं। नजीराबाद थाने में बिकरूकांड के इकलौते पैरोकार सौरभ भदौरिया ने अवनीश समेत 17 नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। जबकि दूसरी एफआईआर चकेरी थाने में दर्ज हुई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि नजीराबाद थाने में बिकरूकांड के पैरोकार सौरभ भदौरिया की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आरोप है कि अवनीश दीक्षित और उनके गैंग में शामिल अन्य लोग बिकरू कांड की पैरवी नहीं करने के लिए सौरभ को धमकी देते थे। इतना ही नहीं सौरभ की छवि धूमिल करने के लिए व्हाट्सएप पर झूठे मैसेज भी वायरल कराए थे। इसमें अवनीश के साथ ही गैंग में शामिल एक समाचार पत्र के संवाददाता विपिन गुप्ता, एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के भाई रजयकांत बाजपेई, शोभित बाजपेई, अजयकांत बाजपेई के साथ ही यश मिश्रा, असलम ईरानी, सलमान खान, निसार अहमद, विवेक पांडेय उर्फ सोनू, राहुल बाजपेई, विशाल कोरी, अमन तिवारी, हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव, रमन गुप्ता और इखलाक अहमद समेत पांच-सात अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *