कानपुर। यमुना नदी में नहाने के दौरान बीते दो दिन पूर्व डूबे दो युवकों में से एक का शव 24 घंटे के बाद मिल सका है जबकि दूसरे युवक की तलाश अभी भी पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही है। दिनभर गोताखोरों के साथ पुलिस और पीएसी की टीम स्ट्रीमर के जरिए नदी में लापता युवक की तलाश रात तक करती रही। लेकिन दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। इसी दौरान गहराई में सभी डूबने लगे तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और अंकित व दीपक को नदी से बाहर निकाल लिया था। वही कपिल और कृष्णा का कुछ पता नहीं चला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के जरिए और जाल लगवाकर दोनों को खोजने का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली। सजेती थाना क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी अवधेश सचान का बेटा 25 वर्षीय अंकित सचान सोमवार देर शाम को अपने छोटे भाई 20 वर्षीय कपिल, मौसेरे भाई घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारी गांव निवासी सुधीर सचान के 17 वर्षीय बेटे कृष्णा और घाटमपुर निवासी 24 वर्षीय दीपक गुप्ता दोस्त के साथ यमुना नदी में नहाने गए थे। सभी नहाने के लिए एक थर्माकोल को लेकर यमुना नदी में गए थे। मंगलवार सुबह से पीएसी के जवान भी स्ट्रीमर लेकर नदी में खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान शाम को पड़ोसी गांव महुआपुरवा के पास कृष्णा का शव मिल गया। सजेती थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि नदी में जाल लगाया गया है। एक युवक का शव मिला है। परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के रार पतारी गांव निवासी कृष्णा कानपुर में रहकर यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पीरिजनो के मुताबिक कृष्णा दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके साथ उसका दोस्त घाटमपुर निवासी दीपक भी तैयारी कर रहा था। दोनों हरदौली अपने दोस्त के यहां कथा में शामिल हों आए थे। यमुना नदी में लापता दीपक की तलाश के लिए यमुना में चार से पांच जगह जाल लगाए गए हैं।